Dutch Open : जयराम, गुरुसाई दत्त ने तीसरे दौर में जगह बनाई

नीदरलैंड्स : भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और आरएमवी गुरुसाई दत्त ने यहां जारी 50 हजार इनामी डच ओपन ग्रांड प्रिक्स के तीसरे दौर में पहुँचने में सफल हो गए है। तीसरे वरीय अजय जयराम ने अपने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी मार्क कालजो को 19-21, 21-17, 21-18 से शिकस्त दी और फिर दूसरे दौर में जर्मनी के फेबियन रोथ को 21-14, 21-10 से हराने में कामयाब हुए। अजय जयराम अब प्री-क्वार्टर फाइनल में फिनलैंड के केस्पर लेहिकोनेन से सामना करेंगे।

नौवें वरीय गुरुसाई दत्त ने पहले दौर में बेल्डियम के मेक्सिम मोरील्स को 21-8, 21-9 से शिकस्त प्रदान की थी और फिर दूसरे दौर में चीनी ताइपे के चुन वेई चेन को 21-14, 21-19 से करारी हार दी थी।

राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुरुसाई अब अगले दौर में यूक्रेन के दिमित्रो जावादस्की से सामना करेंगे। भारत के अन्य खिलाड़ी बी. साई प्रणीत और आनंद पवार को हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं महिला एकल में पीसी तुलसी दूसरे दौर में प्रवेश पहुंच गई है। तुलसी ने हॉलैंड की गेल माहुलेत को 20-22, 21-15, 21-16 से पराजित किया।

Related News