पार्च्ड फिल्म केवल महिलाओ के लिए नहीं : अजय

बॉलीवुड के सिंघम अभिनेता-निर्माता अजय देवगन का कहना है कि उनके प्रोडक्शन की फिल्म 'पार्च्ड' केवल महिलाओं के बारे में नहीं है. यह उन सामाजिक मुद्दों को बताती है जिसका बड़े पैमाने पर लोग सामना करते हैं. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, “यह फिल्म केवल महिलाओं के बारे में नहीं है, अपितू पुरुषों के बारे में भी है. समाज में दोनों ही पीड़ित हैं. फिल्म इसी मुद्दे पर बनी है.

फिल्म 'पार्च्ड' का निर्देशक लीना यादव ने किया हैं. इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, रेप और मानसिक उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया गया है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है. फिल्म में राधिका आप्टे, और सुरवीन चावल लीड रोल में है.

सलमान खान पर कैटरीना का ये कैसा बयान

Video : अमिताभ ने महिलाओ से कहा अब समझौता नहीं

Related News