फिर से अजय प्रकाश संग होंगे आलोकित ....

बॉलीवुड के दिग्गज विलेन में शुमार व नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश राज भी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल के अगले पार्ट में नजर आएंगे। इससे पहले रोहित और प्रकाश फिल्म सिंघम में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में प्रकाश विलेन की भूमिका में होंगे।

फिल्म में शामिल किए जाने के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रकाश ने कहा- मैं और रोहित बहुत वक्त से साथ में काम करना चाहते थे लेकिन वह हमेशा कहते रहते थे कि अभी उनके पास मेरे लायक रोल नहीं है।

एक महीने पहले मेरे पास ‘गोलमाल अगेन’ के लिए उनका कॉल आया और मैं साजिद-फरहाद जो कि फिल्म के डायलॉग लिख रहे हैं के साथ नरेशन के लिए फ्लाइट से मुंबई आ गया। यह एक शानदार स्क्रिप्ट है और मैं एक मजेदार किरदार कर रहा हूं। प्रकाश अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।

जानिए, इलियाना ने अपनी फॅमिली को क्यों कहा थैंक्स!

अजय देवगन ने भी मेरे साथ की थी गंदी....

 

Related News