जब ऐश्वर्या ने नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई...

खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जिन्होने की कल 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सिंड्रेला जैसी ड्रेस पहनकर सभी को इंप्रेस कर दिया है. मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय भी फिलहाल अभी चल रहे 70 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर नजर आने से पहले ही अपनी चंचल अदा के चलते नजर आई है. जी हाँ, वे काफी हॉट लग रहीं है.

सी-ग्रीन और कलरफुल लाइन्स वाली लॉन्ग ड्रेस पहनकर ऐश ने सभी जगह अभी से ही अपने जलवे बिखरे है. आपको बता दें की इस ड्रेस के साथ ऐश ने स्वारोवस्की ब्रांड के ज्लैवरी पहनी है, अपने इस शानदार लुक के कारण अब तो उनके मियां हम बात कर रहे है अभिनेता अभिषेक बच्चन के बारे में जो के कान्स में अपनी पत्नी के इस शानदार रूप पर मर मिटे है.

माना जाता है कि रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज को लाल रंग की ड्रेस पहनने की इजाजत नहीं होती है. लेकिन ऐश्वर्या ने बिना किसी नियम की परवाह किए बगैर रेड कार्पेट के कलर की ही ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया. ऐश्वर्या ने अपने बालों को थिक लुक दिया था. वहीं गाउन के साथ उन्होंने रूबी लगे हुए डायमंड एअरिंग पहने थे. 

देखिये चुलबुली सोनम का ख़ूबसूरत इंडियन और स्टाइलिश LOOK...

इमरान 'बौने' का हुआ The End

 

Related News