इस म्यूजिक एप को किया गया ढाई करोड़ बार डाउनलोड

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि एयरटेल के विंक म्यूजिक एप को लोगो द्वारा खासा पसन्द किया जा रहा है जिसके चलते इसे ढाई करोड़ लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है. इसे 2014 में लांच किया गया था. वही इस एप पर हर रोज यूज़र्स द्वारा डेढ़ करोड़ गाने प्ले किये जाते है.

एयरटेल के इस विंक म्यूज़िक पर 12 भाषाओं में 500 म्यूज़िक लेबल से ज्यादा कलेक्शन मौजूद है. इसी के साथ इस पर चॉइस के हिसाब से अलग अलग प्लेलिस्ट भी दी गयी है. जिसके जरिये हम मनपसन्द सांग सुन सकते है.

विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने एक बयान में कहा है कि, हम यूज़र का इतना ज्यादा प्यार पाकर रोमांचित हैं. हम ज़िंदगी में म्यूज़िक को जरूरी मानते हैं और हमें भरोसा है कि म्यूज़िक स्ट्रीम की संभावनाओं को हम सिर्फ सबके सामने लाए हैं.

Related News