कॉल ड्राप के लिए एयरटेल ने जियो को माना जिम्मेदार

हाल ही में भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बिच चल रही प्रतिस्पर्धा के बाद लगातार कॉल ड्राप के मामले सामने आ रहे थे. जिसमे ट्राई द्वारा हाल में टेलीकॉम कंपनियों को नोटिस जारी करने के अलर्ट के साथ साथ फटकार लगायी है. वही अब एयरटेल द्वारा एक बयान में कहा गया है कि कॉल ड्राप के लिए रिलायंस खुद जिम्मेदार है. वही एयरटेल ने कहा है कि हमने जियो को तय सिमा से ज्यादा इंटरकनेक्शन मुहैया करवाये है.

भारती एयरटेल द्वारा प्राप्त हुई जानकारी में बताया गया है कि रिलायंस जियो को दो करोड़ से 2.5 करोड़ ग्राहकों के लिए पर्याप्त पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) दे दिए गए हैं. जिसके बाद भी इस समस्या का निदान नही हो रहा है. इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार है. जियो अपनी पूरी क्षमता स्थापित नहीं कर पा  रही है, जिसका दोष वो दुसरो के ऊपर लगा रही है.

Idea पर हो रहे है रोजाना चार करोड़ कॉल फेल

Related News