एयरटेल लाया उपभोक्ताओं के लिए सौगात, कर पाएंगे अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली : भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ब्राडबैंड उपभोक्ताओं के लिए अनलिमिटेड वॉयस काल की एक नई योजना शुरु की है. यह कदम कंपनी ने अपने लैंडलाइन कारोबार को बढावा देने के लिए उठाया है. इससे पहले बीएसएनएल अपने ब्राडबैंड उपभोक्ताओं के लिए एक मई से रात में अनलिमिटेड फ्री फोन कॉल की सुविधा शुरु कर चुकी है.

एयरटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए दो प्लान लेकर आई है. पहले प्लान में वह 49 रूपये प्रति महीने में अनलिमिटेड लोकल काल की सुविधा देगी जबकि दूसरी योजना में 99 रुपये में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी काल की पेशकश करेगी. पिछले साल दिसंबर के आखिर तक कंपनी के ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या लगभग 14.89 लाख थी.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के ब्राडबैंड ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर चौबीसों घंटे नि:शुल्क वायस काल कर सकते हैं.

Related News