मुंबई : अहमदाबाद से 128 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान जा रहा था। मगर यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि यह गनीमत रही है कि विमान गंभीररूप से दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। दरअसल एयर इंडिया का यह विमान एआई 614 प्रातः 9.04 बजे छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हो रहा था। लैंडिंग के समय ही विमान का टायर फट गया। ऐसे में कुछ देर की लिए गंभीर स्थिति बन गई लेकिन पायलट्स की सूझबूझ से हादसा टल गया और विमान में सवार 128 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयरलाईन ने एक अन्य विमान एआईए 651 को एयरबस ए 320 विमान रायपुर के लिए पहुंचा दिया था।गौरतलब है कि पहले भी कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। खराब विमानों के लिए एयरइंडिया की कई फ्नलाईस लेट हो जाती हैं जिसके कारण अक्सर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।