जेनेवा ऑटो शो में एयरबस ने पेश की अपनी फ्लाइंग कार

इस साल का जेनेवा ऑटो शो काफी अच्छा रहा। वाहन निर्माता कंपनी ने कई अदभुत और अनोखी कारें इस शो में प्रदर्शित किया। इस शो के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स कार से लेकर कई हाइब्रिड कारें पेश की गई हैं। और इसी बीच इटेलियन कंपनी एयरबस ने इटालडिजाइन के साथ मिलकर एक फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस कार का नाम Pop.up बताया गया है। यह प्लेन की तरह दिखने वाली कार है।

एयरबस ने इस कार के डिजाइन के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार ‘पैसेंजर कैप्सुल के शेप’ की है जि‍सका उपयोग ग्राउंड या एयर मॉड्युल के लि‍ए किया जा सकता है। कंपनी ने कहा, ‘Pop.Up’ के सि‍स्टम का मकसद शहरों के अंदर नए तरीके से यात्रा करने का है। कंपनी ने इसे नए ट्रांसपोर्टेशन सि‍स्टम कॉन्सेप्ट को फोकस करते हुए प्रदर्शित कि‍या हैं।

कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसका नाम Pop.up इसलिए रखा है क्योंकि  यह कार एररड्रोन कई हिस्सों में पॉप्स करती है। यह टू सीटर कार एक मॉडल कॉन्सेप्ट पर आधारित है। एयरबस कार को उपयोग करने के लिए एक एप की मदद लेनी होगी। इस कार में फ्लैकसिबिलिटी है और जब भी रोड पर जाम होगा तो यह कार टेक-ऑफ करेगी।

 

निसान अपनी गाड़ियों पर दे रही है एक लाख तक का डिस्काउंट

जानिए टाटा की कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन की खासियत

 

Related News