AIR ने लॉन्च किया एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया मोबाइल ऐप

ऑल इंडिया रेडियो (AIR) ने भारतीय एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इस ऐप का नाम "All India Radio Live" है और जल्द ही इसे iOS और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ऐप की लॉन्चिंग पर AIR के डायरेक्टर जनरल फैयाज शेहेरयार का कहना है कि हम इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे काफी कुछ हैं.

कुछ दिनों में इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा. हमारी टीम लगातार इस पर काम कर रही है. AIR के गोइंग डिजिटल अभियान ने भारत के सबसे पुराने ब्रॉडकास्टर को सबसे तेज टेक्नोलॉजी तक पहुंचा दिया है. यूजर्स पहले ही AIR के लोकप्रिय रीजनल चैनल्स को AIR वेबसाइट के जरिए लाइव सुन सकते हैं.

Related News