एयर इंडिया कर रहा सबसे लम्बी और नॉनस्टॉप उड़ान की तैयारी

नई दिल्ली : लम्बे समय से एयर इंडिया नए-नए कारणों के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई है और अब फिर से एक खबर से यह सुर्ख़ियों में आ गई है. आपको बता दे कि अब एयर इंडिया विश्व की सबसे लम्बी और साथ ही नॉनस्टॉप चलने वाली कमर्शियल फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करने वाली है. यह भी सामने आया है कि इस सर्विस के जरिये बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को को एक-दूसरे से 14 हजार किमी की दुरी पर जोड़ने का काम किया जाना है. अभी तक यह रिकॉर्ड (सबसे लम्बे समय तक नॉनस्टॉप उड़ान का रिकॉर्ड) आस्ट्रेलियाई विमान क्वांटास के पास है जिसने 13730 किमी की उड़ान भरी थी.

मामले में यह सामने आया है कि अगले साल इस सबसे लम्बे नॉनस्टॉप रूट के अलावा एक और रूट की शुरूआत होने वाली है. इसमें संयुक्त अरब अमीरात का विमान एमिरेट्स अमीरात 13760 किमी की दूरी तय करने वाला है और इसके साथ वह दुबई को पनामा सिटी से जोड़ने का काम करने वाला है. यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह में ही सिलिकन वैली की यात्रा पर भी जाने वाले है, जिस दौरान एयर इंडिया अपने नॉनस्टॉप वाहनों को जांचने का काम भी पूरा कर लेगा.

Related News