नशे की हालत में विमान उड़ाने पहुंचा एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार

शारजाह : UAE में एयर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में विमान उड़ाने कोशिश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पायलट पर आरोप है कि उसने ड्रिंक की हुई थी और वह विमान उड़ाने की हालत में नहीं था, फिर भी उसने विमान उड़ाने की तैयारी कर ली थी.

खबर के अनुसार शनिवार को शारजाह में लंबी दूरी की फ्लाइट दिल्ली वाया कोच्चि के पायलट को प्रबंधन ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. AI 934 नाम के इस विमान में 120 यात्री सवार थे. उड़ान भरने से कुछ समय पहले पायलट सिक्यॉरिटी चेक घेरे में खड़ा था, तभी स्टाफ को महसूस हुआ कि वह नशे में है.

इसके बाद पायलट को ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट के लिए ले जाया गया, जहाँ जाँच में सामने आया कि उसने ड्रिंक की हुई है और वो विमान उड़ाने की हालत में है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस सब के बीच विमान शाम के 4:35 से 3 घंटे देरी से उड़ान भर सका.

Related News