105 करोड़ के लाभ में पहुंची एयर इंडिया

नई दिल्ली : पिछले लंबे समय से घाटे को झेलने वाली एयर इंडिया कंपनी करीब 105 करोड़ से अधिक के लाभ तक पहुंच गई है। यह लाभ कंपनी को परिचालन में हुआ है और इससे कंपनी के अधिकारियों में खुशी है।

बताया गया है कि यह सरकारी कंपनी बीते वर्ष में घाटे में आ गई थी। कंपनी को वर्ष 2014-15 के दौरान परिचालन कार्य में कोई 2 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ था, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में कंपनी लाभ में पहुंच गई। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कंपनी को लाभ में पहुंचाने के लिये ईंधन खर्च में तो कमी की ही गई वहीं यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

अधिकारियों के अनुसार करीब दस वर्ष बाद कंपनी को इस तरह का बड़ा लाभ हुआ है। बताया जाता है कि एयर इंडिया कंपनी लगातार होने वाले घाटे से परेशान है और कंपनी के अधिकारी हर हाल में कंपनी की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुुये है। इसके लिये विभिन्न उपाय किये जा रहे है और इसका परिणाम भी सामने आया है।

एयर इंडिया के प्लेन में बम होने की आई खब

Related News