एयर इंडिया ने नेपाल के लिए भरी उड़ान

नेपाल : नेपाल में आए भीषण भूकम्प की वजह से नेपाल में हवाई सेवा बंद हो गई थी. लेकिन आज सुबह एयर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता से एक-एक उड़ान के साथ ही भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए सेवा बहाल कर दी है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता के अनुसार दोनों विमानों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे 118 और 45 यात्रियों के साथ उड़ान भरी.
बता दे कि एयर इंडिया रोजाना दिल्ली से काठमांडू के लिए तीन सेवाओं का संचालन करती है. वहीँ एक सप्ताह में चार बार कोलकाता-काठमांडो-कोलकाता उड़ान का संचालन करती है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली और कोलकाता से एक-एक अतिरिक्त उड़ान के जरिये नेपाल में राहत सामग्री भी पहुंचे जाएगी.
गौरतलब है कि कल नेपाल में आए भीषण भूकम्प के बाद त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कुछ समय तक बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से इन दो पूर्व निर्धारित उड़ानों के यात्रियों के लिए इन सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

Related News