एयर इंडिया की फ्लाइट से करे पांच हजार में आने और जाने का सफर

नई दिल्ली: भारत में एक नयी स्किम की शुरुआत करते हुए एयर इंडिया ने हाल ही में 'सेम-डे डिपार्चर एंड रिटर्न' नाम की योजना लागु की हैं. जिसके तहत आप बहुत ही किफायती और सस्ती यात्रा कर सकते हैं. किन्तु इसके नियम के अनुसार जिस दिन यात्रा करनी है, उसी दिन वापस भी लौटना होगा. इस सुविधा के अनुसार आपको दोनों तरफ के किराए के लिए सिर्फ पांच हजार देना होंगे.

यह स्किम उन लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं जो बिज़नेस क्लास से जुड़े हुए हैं और उन्हें काम के सीलसिले में बहार जाना पड़ता हैं. साथ ही इस स्किम के तहत यात्री को एयर इंडिया की फ्लाइट से ही वापिस लौटना होगा. 

स्कीम के मुताबिक हवाई यात्राओं का किराया पहले से काफी कम होगा. दिल्ली से मुंबई जाने और आने का किराया महज 10 हजार रुपए लिया जाएगा, जो कि अन्य एयरलाइंस के मुकाबले 3 हजार रुपए कम बताया जा रहा है. वही नजदीक के शहरो के लिए यह किराया पांच हजार रूपये रख गया हैं.

Related News