AIMS से बनाये अपना करियर और साथ ही साथ पाएं एक अच्छी जॉब

कॉलेज का नाम: आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस

कॉलेज का विवरण: आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस की स्थापना सन् 1994 में की गई थी. यह ISO (9001:2000) सर्टीफाइड संस्थान है. इस संस्थान को 'A'  कैटिगरी के बिजनेस स्कूलों में रखा गया है.

फैसिलिटी: आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- लाइब्रेरी लैब क्लासरूम कंप्यूटर हॉस्टल स्पोर्टस ग्राउंड 

संपर्क: फस्ट क्रॉस, फस्ट स्टेज, पीनया, बेंगलुरू, कर्नाटक इंडिया- 560 058  ईमेल: admission@acharyaims.ac.in, principal@acharyaims.ac.in वेबसाइट: www.acharyaims.ac.in   फोन न: 080-2837 6430 / 2839 0433 / 4117 9588 / 4125 3496 / 2839 0434 मोबाइल: 09343978115

आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग रिसर्च, इंडस्ट्रीयल रिलेशन, कंज्यूमर, इंटरनेशनल बिजनेस और कॉर्पोरेटट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते है. अवधि: दो साल  योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.  

Related News