केंद्र ने यूपी को दिया एम्स और बिजली संयंत्र का तोहफा

नई दिल्ली: यूपी विधान सभा चुनाव के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने यूपी को दो बड़े तोहफे दिए हैं. गोरखपुर में 750 बिस्तरों वाले एम्स और घाटमपुर में 1980 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित करने को मंजूरी दी है|

गोरखपुर में एम्स के बनने से यूपी के न केवल 14 जिलों को फायदा होगा, बल्कि बिहार के पांच जिलों के मरीजों को भी सुविधा हो जाएगी. घाटमपुर में बनने वाली बिजली की आपूर्ति यूपी में ही की जाएगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट और कैबिनेट के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन दोनों अलग अलग प्रस्तावों को मंजूरी दी गई|

गोरखपुर में एम्स बनने से गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती और देवी पाटन मण्डल के 14 जिले और बिहार के पांच जिले पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों के लोगों को फायदा होगा. यह एम्स प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनेगा और इस पर 1011 करोड़ की लागत आएगी. इस लागत में वेतन और रखरखाव व्यय शामिल नहीं है|

घाटमपुर की कोयला आधारित परियोजना की स्थापना नेवेली यूपी पॉवर लिमिटेड कम्पनी करेगी. इस परियोजना की लागत 17237 करोड़ आएगी. कोयले की आपूर्ति झारखंड के पचवारा साउथ कोल ब्लॉक से की जाएगी. कोयला मंत्रालय ने इस ब्लाक से इस परियोजना के लिए कोयला आवंटित किया है|

Related News