तमिलनाडु के राजनीतिक संकट को लेकर SC में की अपील

नई दिल्ली। तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरा गया है। यहां पर प्रमुख दल एआईएडीएमके दो गुटों में बंटती हुई नज़र आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम सरकार बनाने के लिए अपने विधायकों का समर्थन जुटा रहे हैं तो एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला अपने पक्ष में विधायकों को जुटा रही है।

ऐसे में तमिलनाडु मेें चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। इस याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से तमिलनाडु में मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाने की मांग की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि जिनके पास सबसे अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त हो उसे शपथ दिलवाई जाए और संकट को समाप्त किया जाए।

दरअसल केविएट के माध्यम से मांग की गई कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर किसी भी तरह की सुनवाई की जाती है तो फिर उसे सुना जरूर जाए और राज्यपाल को जल्द से जल्द सरकार गठन के लिए प्रयास करने के लिए कहा जाए।

एयर सेल मामलाः SC में मारन के खिलाफ ED की अपील, आज होगी सुनवाई

कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे कोचिंग संस्थानों पर कैंची चला सकता सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सहारा ग्रुप से प्रॉपर्टी की लिस्ट

 

 

 

Related News