अहल्या हैं स्पेनिश की आल्मा की नकल?

'सुजॉय घोष' की शार्ट फिल्म 'अहल्या' ऑनलाइन रिलीज़ होकर काफी लोकप्रिय हो रही हैं. यह 14 मिनट कि एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं. फिल्म निर्माताओ का कहना हैं यह मूवी रामायण से प्रेरित हैं. जिसमे मुख्य किरदार एक अप्सरा का हैं जिसका नाम 'अहिल्या' हैं. सुजॉय ने कहानी में कुछ नारीवाद के तत्वों को डाल कर पेश किया हैं.

लेकिन अब यह बात भी सामने आ रही हैं कि फिल्म 'अहल्या' स्पैनिश एनिमेशन शॉर्ट फिल्म 'आल्मा’ की नकल हैं.'आल्मा' का अर्थ आत्मा हैं. 5 मिनिट 29 सेकंड में बनी यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी जिसके डायरेक्टर रॉड्रिगो ब्लास थे. फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती हैं जिसमे वह लड़की गली के पास एक खिलौने की दुकान में जाती हैं और अपनी शक्ल की गुड़िया देख कर उसमे चली जाती हैं.

फिल्म 'अहल्या' बंगाली भाषा में बनी है पर इसके साथ इंग्लिश सबटाइटल भी हैं. फिल्म में राधिका आप्टे ने अहिल्या का किरदार निभाया हैं.

Related News