पर्यटन क्षेत्र को लेकर चीन-क्यूबा में समझौता

हवाना : पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में चीन और क्यूबा के अधिकारियों के द्वारा हवाना में आयोजित द्विपक्षीय फोरम के दौरान एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए. मामले में आपको यह भी बता दे कि जहाँ क्यूबा के पर्यटन मंत्री मैनुएल मारेरो इसके लिए सामने आये वहीँ चीन के राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन के प्रमुख ली जिनजाओ ने इस MOU पर हस्ताक्षर करने के लिए आगे आये है. इस बारे में जानकारी के दौरान यह सामने आया है कि दोनों ही पक्षों के द्वारा पर्यटन उद्योग क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसरों के सामने आने की उम्मीद जताई गई है.

गौरतलब है कि चीन और क्यूबा दोनों ही देश रियल इस्टेट विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. इसके अलावा ही यह भी बता दे कि अन्य संयुक्त परियोजनाओं में विकल्प के तौर पर गोल्फ कोर्स के निर्माण को देखा जा रहा है. इसके साथ ही एयर चाइना के द्वारा बीजिंग से हवन तक के लिए सीधी उड़ान सेवाओं की भी पुष्टि की गई है. यह कहा जा रहा है कि इसके बाद अधिक संख्या में चीनी यात्री क्यूबा पहुंचेंगे.

Related News