बीमा योजना को लेकर डाक विभाग और नेशनल इंश्योरेंस में करार

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को लेकर डाक विभाग (DOP) और नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी (NIC) के बीच एक करार हुआ है. जी हाँ, आपको बता दे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की मार्केटिंग के लिए NIC से करार किया गया है और इस करार पर खुद DOP के उपमहानिदेशक एल.इन.शर्मा और NIC के सीएमडी राजेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये है. इस मामले में यह भी बताया गया है कि 800 मुख्य डाकघरों को इस योजना के शुरूआती तौर पर शामिल किया जा रहा है.

मामले में ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत कई बीमा कम्पनियों ने लगभग 7 करोड़ नामांकन भी किये है. जबकि इन 7 करोड़ नामांकनों में आधे के करीब नामांकन नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के द्वारा किये गए है. बताया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल डाक नेटवर्क के मद्देनजर अन्य गैर बीमा उत्पादों को बेचने के लिए भी किया जाना है.

Related News