5G के लिए कमर कस रहा एयरटेल

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी चाइना मोबाइल के साथ हाल ही में एक बहुत ही बड़ा करार किया है। जिसके अंतर्गत दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर अगली पीढ़ी की 5जी सेवाओं के लिए उपकरण विकसित करेंगे।

ज़ाहिर है की एयरटेल ने हाल ही मैं देश में 4G सेवा मुहैया कराई है, जिससे ग्राहक काफी खुश नज़र आ रहे हैं। और अब 5G की इस खबर से दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के मध्य काफी हलचल मची हुई है। भारती एयरटेल के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि दुनिया भर में मोबाइल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की लगभग एक तिहाई आबादी भारत और चीन में बसती है। ऐसे में हम चाइना मोबाइल के साथ यह करार करके खुशी महसूस कर रहे हैं।

Related News