केजरीवाल के विरोध में उतरे गुजरात के पाटीदार

सूरत : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से तीन दिनों के लिये गुजरात दौरे पर पहुंच गये है, लेकिन यहां उनका विरोध भी होने लगा है। वे गुजरात के सूरत में कल रविवार को सभा को संबोधित करेंगे लेकिन शनिवार को यहां के पाटीदार समाजजन उनके विरोध में उतर आये है।

बताया गया है कि पाटीदार समुदाय के लोगों ने मेहसाना में केजरीवाल के खिलाफ रैली निकालकर वापस जाने संबंधी नारे लगाये। गौरतलब है कि केजरीवाल के आने से पहले ही गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में विरोधी पोस्टर्स बैनर आदि लगाये गये है। शनिवार को मेहसाना में केजरीवाल का विरोध करने वाले लोगों ने उन्हें पाकिस्तानी रत्न बताते हुये वापस जाने को कहा।

आपको बता दें कि अपनी सूरत यात्रा के दौरान केजरीवाल पाटीदार समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करने वाले है। जब से केजरीवाल की गुजरात यात्रा का ऐलान हुआ है, तभी से वहां उनका विरोध भी शुरू हो गया है। बताया गया है कि केजरीवाल के फोटो कुछ आतंकियों के साथ लगा दी गई है।

केजरीवाल की दिल्ली में कम हो गई रूचि

Related News