फिर बढ़े पेट्रोल -डीजल के दाम

नई दिल्ली : ईंधन के दामों में आग लगने का सिलसिला जारी है.शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे की वृद्धि  की गई, इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.6 रुपये प्रति लीटर हो गई.  डीजल के कीमतों में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई, इस वृद्धि  के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 67.08 पैसे प्रति लीटर हो गई.दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित कई अन्य शहरों से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे की खबर है .

बता दें कि वैश्विक कच्चे तेल  की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाने को कीमतों में वृद्धि हुई है.कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद के राजनैतिक घटनाक्रमों ने  भी कीमतों को प्रभावित किया है.जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 रुपये तक की वृद्धि होने की आशंका जताई गई है .गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 75.32 रुपये प्रति लीटर बिका जो पांच साल में लगभग सर्वाधिक है.   उल्लेखनीय है कि एक  रिपोर्ट  के अनुसार तेल विपणन कंपनियों  को आने वाले सप्ताह में पेट्रोल की खुदरा कीमत प्रति लीटर 3.5-4 रुपये और डीजल 4-4.55 रुपये तक बढ़ाने की जरूरत है, तभी वे 2.7 रुपये लीटर कासकल विपणन लाभ  हासिल कर पाएंगी.

यह भी देखें 

हरीश मनवानी टाटा संस के स्वतंत्र संचालक बने

ईंधन खरीदने के लिए भी मिलेगा लोन

 

 

Related News