यहां शादी के बाद दूल्हे के माता पिता की निकलती है परेड

अपने बच्चो की शादी करना किसी भी माता पिता के लिए काफी अच्छा अनुभव होता है। लेकिन तब क्या हाल होगा जब शादी के बाद दूल्हे के माता पिता को एक गाड़ी में रस्सी से बांधकर उनको सड़को पर घुमाया जाए। वो भी ऐसी गाड़ी जिसे उनका बेटा ही चला रहा हो ? कैसा लगेगा उन्हें?

बहुत ही बुरा होगा यह तो। लेकिन चीन में तो ऐसी ही परम्परा है। जी चीन के हेनान प्रान्त में एक ऐसी ही रस्म निभाई जाती है। यहां पर दूल्हे के माता पिता की परेड करवाई जाती है। जहां पर उनके नए रिश्तेदार और उनके दोस्त उन्हें छेड़ते है, थोड़ा परेशान करते है।

ऐसा करते वक्त दूल्हे के माता पिता को बुरा नहीं लगत बल्कि उन्हें आंनद आता है। इस परेड में एक महंगी सी गाड़ी में दूल्हे को बिठाया जाता है और फिर उसी गाड़ी एक आगे दूल्हे के माता पिता को रस्सी से बांधकर घुमाया जाता है। सुनने में तो यह परम्परा बड़ी ही अजीब लगती है, लेकिन ऐसा होता है।

इन बच्चों की तस्वीरों को पीछे है इनके पेरेंट्स की शरारत

इन 11 तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कैमरा मैन है Dirty Mind

200 साल पहले भी थे लोग Pub के दीवाने

Related News