फ्लाइट में बम की खबर के बाद विमान की कराई आपात लेंडिंग

नई दिल्ली: काहिरा से बीजिंग जा रहे ‘इजिप्टएयर’ के एक विमान में बम की अफवाह के बाद बुधवार को उज्बेकिस्तान के उरगेंच शहर में आपात स्थिति में उतरना पड़ा. उज्बेकिस्तान एयरवेज के एक बयान के मुताबिक, 118 यात्रियों और चालक दल के 17 सदस्यों को लेकर जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद उसे स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे उरगेंच में उतारा गया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक विमान को खाली करा लिया गया. उसे जांच के लिए एक निर्जन स्थान पर खड़ा किया गया था. ‘इजिप्टएयर’ के एक सूत्र के मुताबिक एक अज्ञात कॉलर ने मिस्र प्रशासन को फोन पर सूचना दी कि विमान में एक बम रखा गया है. विमान में बम होने की जांच की जा रही है।

Related News