हार के बाद भी हमें आगे लाभ ही मिलेगा : विराट कोहली

इंडिया टीम के धावक बल्लेबाज और टी20 के उपकप्तान विराट कोहली का कहना है की साउथ अफ्रीका से मिली हार का भारतीय टीम को लाभ मिल सकता है। विराट कोहली ने यह बात वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए कही है। विराट कोहली ने कहा 'इस हार में भी हमारे लिए काफी कुछ अच्छा छिपा है।'

विराट कोहली ने कहा कि देश की धरती पर मैच गंवाना बेहद आहत करने वाला होता है। टी20 के उपकप्तान विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स में तीसरे टी20 मैच से पहले कहा की, 'एक टीम के रूप में आपको इससे चोट पहुंचती है क्योंकि आप घरेलू धरती पर अपना प्रदर्शन दिखा रहे हो। हम साउथ अफ्रीका की तुलना में परिस्थितियों से ज्यादा वाकिफ हैं। लेकिन हमने पिछले साल विश्व कप के बाद बहुत अधिक टी20 मैच नहीं खेले हैं। हमें विश्व टी20 से पहले अभी बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं।'

कोहली ने कहा की 'हमें इन मैचों की हार से सबक लेने की आवश्यकता है। मुझे लगता है की भविष्य में हमें लाभ मिलेगा और हम बड़ी प्रतियोगिता से पहले अपना सही संयोजन तैयार कर पाएंगे।' टी20 के उपकप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह अपनी वर्तमान फार्म से संतुष्ट हैं।'

विराट ने कहा की' मैं चाहे कप्तानी कर रहा हूं या नहीं मेरी मानसिकता में बदलाब नहीं होता है। मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। श्रीलंका दौरे से ही मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैंने बल्लेबाजी कोच संजय बांगड के साथ काफी चर्चा की और हमें लगता है कि मैं बहुत अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा हूं।'

Related News