सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध, इलाज के लिए दुबई पहुंचे मुशर्रफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ पर चल रहे राष्ट्रद्रोह के केस के कारण उन्हें देश छोड़कर बाहर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिलहाल उनकी तबीयत नासाज होने के कारण उन पर से यह प्रतिबंध हटाया गया है। मुशर्रफ इलाज के लिए दुबई गए हुए है।

मुशर्रफ के प्रवक्ता मोहम्मद अमजद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद सरकार ने उन पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया। उन्होने बताया कि मुशर्रफ इलाज के लिए दुबई गए हुए है। मुशर्रफ को शीर्ष न्यायालय से यह आदेश बुधवार को ही मिल गया था।

बता दें कि 2013 में जब मुशर्रफ पाकिस्तान लौटे थे, तब उन पर कई मुकदमे दर्ज हुए थे, इन्हीं मुकदमों के कारण उन पर देश छोड़ कर बाहर न जाने का प्रतिबंध लगा हुआ था।

Related News