भारी बारिश के बाद फसले उजड़ी, रास्ते जलमग्न

शिवहर: बिहार के शिवहर में भारी वर्षा, आंधी व ओला से मक्का, मूंग,आम, लीची की फसलें प्रभावित हुई है. वही फतहपुर- कनुआनी के बीच रस्ते की हालत बेहद खराब हो गयी है. बारिश की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्डो में पानी भर गया है. जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

भारी वर्षा के बस जिले में कई इलाको की सड़कों की हालत नेहड़ खराब हो गयी है. जगह जगह पानी भर जाने में यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई दुर्घटनाए होने की भी सम्भावनाएं है. 

वही गुड़हन्नी से रामपुरकेशो के रस्ते में गुडहन्नी गांव में सड़क जलमग्न है. जिससे लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे है. इधर बहुआरा से वेनीपुर के रस्ते में भी आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस रस्ते  का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना से कराया जा रहा था. किंतु विभागीय अनदेखी के कारण निर्माण कार्य मिट्टीकरण से आगे नहीं बढ़ सका है.

कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध होने पर मुंशी चौक से बरांही पथ पर कार्य होगा.

Related News