गुलजार हुये कश्मीर के बाजार, बैंकों में लगी कतार

श्रीनगर :  शनिवार के दिन कश्मीर के बाजार गुलजार रहे। लोगों की न केवल बाजारों में भीड़ दिखाई दी वहीं बैंकों में भी कतार में लोग खड़े नजर आये। इसके साथ ही स्कूल, कार्यालय भी खुल गये है। गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी के हालात बेकाबू हो गये थे।

वानी की मौत के बाद ही अलगाववादी नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन के साथ बंद का आह्वान किया था। करीब चार माह बाद आखिरकार कश्मीर क्षेत्र में लोगों की चहल पहल दिखाई दी। दरअसल अलगाववादियों ने शनिवार से दो दिनों तक बंद को स्थगित करने का ऐलान किया है। इसके बाद ही लोग न केवल बाजारों में निकल आये वहीं स्कूल काॅलेजों के साथ ही दुकानें खुल गई।

इसके साथ ही बैंकों में भी लोगों की कतार सुबह से लगी रही। हालांकि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पूरे क्षेत्र में रही, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

बर्फ से घिरी कश्मीर की वादियां

Related News