चिकनगुनिया के बाद अब मायरो का डंक

नई दिल्ली। देश में चिकनगुनिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के बाद मायरो भी अपना डंक मार सकता है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने मायरो जैसे नये वायरस की पहचान करने के बाद यह कहा है कि जिस तरह से डेंगू या चिकनगुनिया जानलेवा साबित हुए है, मायरो भी जानलेवा बीमारी साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि मायरो मच्छर काटने से फैलने वाली बीमारी है।

यह बताया गया है कि मायरो के संक्रमण से बीमार व्यक्ति को पेट में तेज दर्द होने के साथ ही तेज बुखार आता है। संक्रमित व्यक्ति को यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो, उसकी जान भी जा सकती है। हालांकि अभी मायरो ने भारत में अपने पैर नहीं फैलाये है, लेकिन वैज्ञानिकों ने चिकित्सकों को जरूर मायरो से बचाव के उपाय व दवाईयां खोजने के लिये जरूर चेता दिया है।

बताया गया है कि मायरो का फैलाव अभी कोलंबिया समेत गुयाना, सूरीनाम, दक्षिण अमेरिका और ब्राजील देशों में हो गया है।

दिल्ली में सप्ताहभर में ही बढ़े चिकनगुनिया के मामले

Related News