पद के छीन जाने के बाद मनोहर तहसीलदार का बयान

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल कर 14 मंत्रियों को हटा दिया और 13 नए सदस्यों को इसमें शामिल किया. इस फेरबदल के साथ ही मंत्रियों की संख्या 33 हो गई है जो संवैधानिक सीमा से एक कम है। 

जिन मंत्रियों को हटाया गया है उनमें कमरूल इस्लाम, शामनूर शिवशंकरप्पा, वी श्रीनिवास प्रसाद, एमएच अंबरीश, विनय कुमार सोराके, सतीश जारकिहोली, बाबूराव चिंचानसूर, शिवराज संगप्पा तांगदागी, एसआर पाटिल, मनोहर तहसीलदार, के अभयचंद्र जैन, दिनेश गुंडू राव, किमाने रत्नाकर, पीटी परमेश्वर नाइक शामिल हैं|

इस पर मनोहर तहसीलदारका दावा है कि उनके जेम्स बॉन्ड के नंबर वाली गाड़ी के चलते ही उनका पद छिन गया. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उन्हें जो गाड़ी दी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर 007 है जिसके चलते ही उनकी आज ये हालत हुई है।

Related News