90 सालों बाद बदल सकता है RSS का पहनावा

नागौर ​: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की अखिल भारतीय संघ प्रतिनिधि सभा 5 मार्च से 15 मार्च तक होने वाली है, इसमें अखिल भारतीय संघ प्रतिनिधि सभा में नागौर का इतिहास रचने वाला है। आरएसएस की इस प्रतिनिधि सभा में संघ में लंबे समय से चले रहे मंथन के बीच स्वयंसेवकों के गणवेश पर 90 साल बाद बदलाव की तैयारी के संकेत मिल रहे हैं।

यह बदलाव नागौर में हो सकता है। संघ की प्रतिनिधि सभा में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को नागौर पहुचेंगे। भागवत के साथ संघ के केंद्रीय अधिकारी के साथ बीजेपी के भी दिग्गज नेता भी इस सभा में शामिल हो सकते है।

इस बदलाव के लिए संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने वरिष्ठ विचारकों की एक समिति बनाई है, इस संबंध में ड्रेस डिजाइन करने वालों के संपर्क में है। इस बाबत तैयारी पिछले एख वर्षो से चल रही है।

Related News