9 साल बाद डीआईजी वंजारा पहुंचे गुजरात तो बजे ढोल-नगाड़े

अहमदाबाद : सोहराबुद्दीन और इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी पूर्व डीआईजी डी जी वंजारा जब 9 साल बाद गुजरात पहुंचे, तो उनके स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए गए। उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए। इस मौके पर वंजारा ने कहा कि उनकी रिहाई गुजरात पुलिस की जीत है।

वंजारा के परिवार के साथ-साथ पूरी वंजारा कम्युनिटी उन्हें लेने एयपोर्ट पहुंची थी। हवाई अड्डे पर लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। बता दें कि 2007 में वंजारा को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी आरोपी माना गया।

अब सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोनों ही मामले में गुजरात में प्रवेश की अनुमति दे दी है। वो पूरे 9 साल बाद गुजरात आ सके। जेल से रिहा होने के बाद वंजारा सबसे पहले महाराष्ट्र चले गए थे। उन्होने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इतने साल बाद मैं अपने घर आया हूँ और मेरा ज स्वागत हो रहा है, वो गुजरात पुलिस का है, ये हिंदुस्तान के देश भक्त का स्वागत है। उनके परिवार वाले उन्हें लेने नई मर्सिडीज में पहुंचे थे।

Related News