अफगानिस्तान में सुरक्षाकर्मियों के वाहन के पास आत्मघाती हमला,13 की मौत 22 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में आत्मघाती हमला हो गया। यह हमला नावा जिले में हुआ है। इस हमले में करीब 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए। आत्मघाती धमाके के बाद घटनास्थल पर क्षत विक्षत शव पाए गए तो दूसरी ओर घायल कराह रहे थे। कुछ लोग एंबुलेंस और पुलिस के ही साथ अन्य लोगों को मदद के लिए बुला रहे थे तो कई लोग धमाके के बाद धमाके के स्थल पर दौड़कर मदद के लिए पहुॅंचे।

घायलों को तुरंत चिकित्सालय पहुॅंचाया गया। घटना के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। माना जा रहा है कि हमले में करने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हमले में सैन्यकर्मी भी घायल हो गए हैं। दरअसल आत्मघाती ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन के समीप स्वयं को धमाके के साथ बम से उड़ा लिया।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया मस्जिद में दो धमाके हुए थे। इन धमाकों में 20 लोग मारे गए थे तो दूसरी ओर 50 लोग घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन अफगानिस्तान में अमेरिका के सैनिकों की मौजूदगी के विरोध में आत्मघाती हमले कर रहे हैं।

ट्रम्प ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए

काबुल में नमाज के दौरान हुए हमले में मृतकों की संख्या पहुंची 28 के पार

अफगानिस्तान में आतंवादियों द्वारा लगाए जा रहे आत्मघाती बम में हुआ धमाका, 30 की मौत

 

Related News