शादी समारोह में दो समूहों के बीच हुई गोलाबारी में 21 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में हिंसा का दौर अभी भी जारी है तथा यहां आए दिन हिंसा के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अफगानिस्तान से आ रही एक खबर के अनुसार वहां एक शादी के समारोह में किसी बात पर दो समूहों के बीच हुई गोलाबारी में 21 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मरने वालों में अधिकतर लोग शादी समारोह के मेहमान थे और उनकी उम्र 14 से 60 साल के बीच थी। इस दौरान वहां शादी का खुशियो भरा माहौल पूरी तरह से मातम में बदल गया। बगलान प्रांत के गवर्नर जावेद बशारत ने कहा कि सोमवार देर रात अंदराब जिले में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। खबर के अनुसार अंदराब के पुलिस प्रमुख कर्नल गुलिस्तान कसानी ने कहा कि गोलीबारी में संलिप्त दो समूहों के बीच की दुश्मनी कई साल से चल रही थी।

कसानी ने कहा कि यह झगड़ा उस समय शुरू हुआ, जब प्रांतीय पुलिस अधिकारी के एक संबंधी की विवाह समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुल्ला के बेटे के विवाह में एक निजी सदन में लगभग 400 लोग जमा हुए थे। 2001 से तालिबान के खिलाफ कार्रवाई के बाद बघलान और उत्तरी अफगानिस्तान के अन्य प्रांत सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त क्षेत्र हैं। जहां आतंकी इस तरह की जनहानि को अंजाम देते है।

Related News