Pakistani कलाकार वाला हर Producer Army Fund में देगा 5 करोड़

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जोहर की बहुचर्चित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का हल अब निकल चूका है व गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही इस मामले में राज ठाकरे, फिल्म निर्माता करण जौहर, मुकेश भट्ट और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच में फिल्म के विषय में एक अहम चर्चा हुई थी व निर्णय हुआ था कि फिल्म को एमएनएस के कार्यकर्ता अब इस फिल्म का विरोध नही करने वाले है.

राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा है कि अब आगे से कहा है कि वे हमे यह लिखकर दे कि अब कभी आगे से अपनी फिल्म में इन पाकिस्तानी कलाकारों को काम नही देंगे. 

व सभी प्रोड्यूसर्स सैन्य राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए जमा कराएंगे, जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया है. जिसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया.  

60 फीसदी सिनेमा-मालिक है 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए मुश्किल में

Related News