एडवाईजरी कमिशन में शामिल हुई आईआईटीयन संजीता प्रधान

वाॅशिंगटन : अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने हाल ही में आईआईटी की एक पूर्व छात्रा को नाॅमिनेट किया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई प्रशासनिक पदो के लिए अन्य लोगों को नामांकित करने के साथ ही संजीता प्रधान को नामांकित किया है। भारत के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियन अमेरिकन्स ऐंड पेसिफिक आईलैंडर्स के एडवाइजरी कमिशन में आइ्रआईटी की पूर्व स्टूडेंट को नामांकित किया।

जिसे लेकर सभी बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि संजीता एक नेपाली अमेरिकी हैं। वर्ष 2013 से आयोगवा मानवाधिकार विभाग में एशियन ऐंड पैसिफिक आइलैंड अफेयर्स में एग्जेक्यूटिव अफसर के पद पर काम करती हैं। संजीता की इस उपलब्धि को बहुत अहम माना जा रहा है। ओबामा के प्रशासनिक अकादमिक क्षेत्रों में भारतीयों, नेपालियों और एशियाई मूल क्षेत्रों के लोगों की मौजूदगी अमेरिका के इन देशों के प्रति नरम रूख को बढ़ा सकती है।

Related News