11 दिसंबर को इंटरव्यू, हिस्सा बन पाएं सरकारी नौकरी

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुंबई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के खाली पोस्ट पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...

पोस्ट का नाम - सेक्रेटेरियल असिस्टेंट कुल पोस्ट - 1 जगह - मुंबई

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो प्रत्याशी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से BSc डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है.

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए रोजगार में उम्र मापोस्टंडो के अनुसार रखी गई हैं. 

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू

आवेदन करने की आख़िरी तारीख-11.12.2018

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... इच्छुक प्रत्याशी अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ के साथ 11 दिसम्बर 2018 से पहले Administrative Meeting Room, PS-334, 3rd Floor, Paymaster Shodhika, ACTREC इस पते पर आवेदन कर सकते हैं. 

44 हजार रु सैलरी, 18 वर्ष के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

मेडिकल डिपार्टमेंट में नौकरी की अपार संभावना, 20 हजार रु सैलरी

यहां खुला नौकरी का पिटारा, 10वीं पास के लिए 275 पदों पर भर्ती

इंटरव्यू के तहत मिलेंगी नौकरी, यहां शिक्षक बनने का बेहतरीन अवसर

Related News