Adobe ने लॉन्च किया एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Premiere Clip

Adobe ने पहले अपनी एप्लीकेशन में फोटोशॉप ऍप की शुरुवात की थी. Adobe ने अब अपना पहला वीडियो एडिटर लॉन्च किया है. इस एडिटर का नाम है Premiere Clip. इस वीडियो एडिटर को IOS में पहले इस्तेमाल किया जा चूका है. अब इसे एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. Adobe Premiere Pro CC का इस्तेमाल करके आप आसानी से वीडियो क्रिएट कर सकते है और शेयर कर सकते है.

IOS की तरह एंड्रॉयड में भी आप Adobe Apps को जोड़कर क्लिप्स तैयार कर सकते है. इसका इस्तेमाल आप कस्टम कलर्स के लिए भी कर सकते है. इस ऍप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

लेकिन सिर्फ मोबाइल के लिए ही यह ऍप फ्री है अगर आप डेस्कटॉप के लिए इस ऍप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन करना पड़ेगा. यह एंड्रॉयड वर्जन 4.4 के लिए काम करता है. इसमें आप फ्री सॉन्ग्स भी एड कर सकते है.

Related News