हिंदी में शपथ ली लन्दन रिटर्न इस विधायक ने

लखनऊ. मंगलवार को विधानसभा में विधायकों का शपथ कार्यक्रम शुरू हुआ, यह कार्यक्रम दो दिन तक चलने वाला है. नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण कार्यक्रम काफी इंटरेस्टिंग रहा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी जहां हमेशा की तरह सीरियस मुड़ में नजर आये, वही दूसरी और महिलाएं आपस में बातें करती रही.

मुख्यमंत्री योगी के लेफ्ट साइड वाली रो में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बैठी थी, 29 वर्षीय अदिति पहली बार विधायक बन कर आई है. वह काफी टेंशन में दिखाई दे रही थी. लन्दन से हाई प्रोफ़ाइल जॉब छोड़ कर राजनेता बनी अदिति इंडियन ड्रेस साडी में नजर आई. सीट पर बैठे हुए ही उन्होंने अपनी सीनियर नेता मोना तिवारी से कैसे शपथ लेनी है, यह भी पूछा. जब कई लोगों को शपथ पत्र पढ़ने में समस्या आ रही थी तब ये देख कर प्रेक्टिस करने में लग गई.

बता दे कि जब उनकी बारी आई तब उन्होंने बेहतर ढंग से शपथ पत्र पढ़ा. मुख्यमंत्री योगी 11 बजे विधानसभा पहुँचे थे, उनके पहुंचते ही शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो गया. लगभग डेढ़ घंटे सदन में बैठे मुख्यमंत्री योगी ने सिर्फ चुनिंदा लोगों से ही वार्ता की. यह भी देखा गया कि विधायक उनके पैर छूते और निकल जाते, जबकि सपा सरकार में लोग चिट्ठी लेकर मुख्यमंत्री के पास ही खड़े रहा करते थे.

ये भी पढ़े 

अखिलेश चुने गए नेता विधान परिषद, नहीं पहुंचे शिवपाल यादव

जिन्ना हाऊस को ध्वस्त कर बनाया जाए सांस्कृतिक केंद्र

योगी के आते ही UP BJP विधायक बोला - जो गाय को माता नही मानेगा उसके हाथ-पैर तुड़वा दूंगा

 

Related News