महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की अगुआई करेगी अदिति

गुड़गांव : यहां 11 नवम्बर से आरम्भ होने वाले चार लाख डालर के इनामी महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व उभरती स्टार खिलाड़ी अदिति अशोक करेगी. यह वह प्रतिस्पर्धा है जिसमें गत चैम्पियन एमिली पेडरसन जैसी शीर्ष गोल्फर भी हिस्सा लेगी.

बता दें कि लेडीज यूरोपीय टूर और भारतीय महिला गोल्फ संघ से संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 114 शीर्ष पेशेवर खिलाड़ी खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस खेल में अदिति के अलावा भारत की नजरें अमनदीप द्राल और स्थानीय पेशेवर वाणी कपूर पर भी लगी रहेंगी.

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी गैरी प्लेयर डीएलएफ एंड कंट्री क्लब करेगा. इस प्रतियोगिता में पेडरसन के अलावा ब्रिटनी लिंसीकम (दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की मेजर चैम्पियनशिप विजेता), बेथ एलेन, इसाबेल बोइन्यू और ऐनी वान डैम जैसी खिलाडी शामिल होंगी.

टूट गई उम्मीद, पदक नही जीत सकी अदिति

Related News