टीवी एक्टर लिलिपुट ने दिया इंडस्ट्री के बारे में ये बयान

अपनी एक्टिंग से सभी को मनोरंजित करते आए बौने एक्टर लिलिपुट अब भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते है। इंडस्ट्री में कई बौने एक्टर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का काफी मनोरंजन किया है और सभी का दिल भी जीता है। ऐसे में अभी हाल ही में अभिनेता लिलिपुट से बात के दौरान उन्होंने अपने मन की बात को रखते हुए कहा कि "अब भारतीय मनोरंजन व्यवसाय में गुणवत्ता के बजाए संख्या को अधिक महत्व दिया जाता है।" आप सभी को पता हो इन दिनों लिलिपुट टीवी शो 'महाकाल-अंत ही आरंभ है' में नकारात्मक भूमिका में अपना किरदार निभा रहे है। यह किरदार एक अपसमार नाम के राक्षस का है जो बहुत ही भयावह है।

इस किरदार में उन्हें पसंद भी किया जा रहा है। लिलिपुट कहते है कि "अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है और पहले के समय की बात करूँ तो पहले काम काफी मेहनत और ईमानदारी से किया जाता था लेकिन अब वो माहौल नहीं रहा है। अब गुणवत्ता के बजाए संख्या को महत्व दिया जाता है।" अपने महाकाली के किरदार के बारे में भी लिलिपुट ने कहा कि वे इस शो में नकारात्मक किरदार में है जो भगवान शिव के साथ युद्ध करता है। वे इस शो का हिस्सा बनकर खुश है और अपना किरदार बखूबी निभा रहे है।

विनर बनने के बाद शिल्पा ने की इमोशनल कर देने वाली ट्वीट

बिग बॉस 11 के फिनाले में नजर नहीं आए ये कंटेस्टेंट्स

हिना को अपनी मजबूती का कारण मानती है शिल्पा

Related News