गैस की समस्यां का कारगर हल

मानव के शरीर का अस्वस्थ होना ज्यादातर गैस की बीमारी से होता है. गैस की बीमारी आधे से ज्यादा इंसानों में पाई जाती है. गैस से पीड़ित इंसानों के शरीर में कई प्रकार की बीमारी उत्पन होने लगती है. जैसे :- सिर में दर्द , जि मचलना , पेट का फूलना , पैरों में दर्द और भी कई प्रकार के रोग गैस होने की वजह से हो जाते है . 

इसलिए मानव को गैस रोग का इलाज करना बहुत ही जरूरी है. इसका इलाज हम घर में रखी वस्तुओं से आसानी से कर सकते है और गैस की शिकायत को दूर कर सकते है. इसके उपचार के लिए आप घर के मसालों में उपलब्ध सौंफ का इस्तेमाल कर सकते है.

ऐसे करे इलाज: 

सामान मात्रा में नींबू का रस निकालकर इसमें सौंफ डालकर भीगो कर रख दे. इस भीगी हुई सौंफ को खाना खाने के बाद सुबह शाम खाने से गैस की शिकायत दूर हो जाती है.

Related News