याहू के 50 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक

नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय कंपनी याहू ने एक बड़े सेक्यूरिटी हैकिंग का खुलासा करके हड़कंप मचा दिया. याहू का कहना है कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड एक्टर’ ने साल 2014 में कंपनी के नेटवर्क से 50 करोड़ यूजर्स के डेटा को एक्सेस किया था. साथ ही साथ याहू ने बताया कि यूजर्स के अकाउंट से जो इनफार्मेशन हैक कि गई है वह उनका नाम, इमेल आईडी, जन्मदिन, टेलीफोन नंबर, पासवर्ड और इंक्रीप्टेड या अन इंक्रीप्टेड सेक्यूरिटी सवाल-जवाब भी शामिल हो सकते हैं.

याहू ने कहा कि इस बड़ी हैकिंग का शिकार हुए यूजर्स को इस बारे में बता दिया गया है साथ ही साथ हम भी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हमने यूजर्स के अन इंक्रीप्टेड सवालों की वैलिडीटी खत्म कर दी है. जिससे सेक्योरिटी सवालों का जवाब देकर अकाउंट एक्सेस ना किया जा सके.

वही याहू ने सभी यूजर्स जिन्होंने 2014 से अपना पासवर्ड नहीं बदला है उन्हें पासवर्ड बदलने को कहा गया है. इस मामले में याहू ने यह भी बताया की यूजर्स की जो जानकारियां हैक की गई है उनमें बैंक डीटेल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारियां शामिल नहीं हैं.

Related News