शास्त्रों के अनुसार इन चीजों को बेचना नहीं होता है अच्छा

विष्णु पुराण हमारे जीवन से जुडी कई बातो के बारे में बताया गया है, इसमें कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है जिनको बेचना अच्छा नहीं माना जाता है और इन चीजों को बेचने से पुण्य घटता है, आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...

1- शास्त्रों के अनुसार पानी का दान करना बहुत ही शुभ होता है, इसलिए कभी भी पानी को बेचना नहीं चाहिए, ऐसा करने से पुण्य कम हो जाता है.

2- नमक को बेचा भी अच्छा नहीं माना जाता है, इसे बेचने से पाप चढ़ता है.

3- शास्त्रों में बताया गया है शुद्ध घी को हमेशा घर में ही बनाया जाना चाहिए, इसे ना तो बेचना चाहिए और ना ही खरीदना चाहिए.

4- शास्त्रों के अनुसार गुड़ और काले तिलो को बेचना भी अच्छा नहीं होता है.

5- विष्णु पुराण में गाय के दूध को बेचने की भी मनाही है, विष्णु पुराण के अनुसार गाय के दूध कोबेचने से पाप लगता है,

 

शनिदेव और हनुमानजी की पूजा से होती है सौभाग्य की प्राप्ति

आज के दिन रात में12 बजे करे काल भैरव का ये उपाय

फूलो से दूर हो जाता है घर का वास्तुदोष

 

Related News