धारा 144 के तहत अमरनाथ यात्रा से पहले निषेधाज्ञा लागू

जम्मू : अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है. अमरनाथ जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है. रामवन के जिलाधिकारी ने सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगा दी है. इसके पश्चात राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटॉप से जवाहर टनल तक कहीं भी न तो लोग एकत्रित हो पायेगे और न ही किसी प्रकार का धरना और प्रदर्शन करने की अनुमति मिलेगी.

आदेश के अनुसार, "निषेधाज्ञा मुस्लिम समाज के त्योहार शाब-ए-कद्र अथवा जुमे की नमाज और ईद पर लागू नहीं की जावेगी. आदेश के आधार पर, "निषेधाज्ञा दो जुलाई से लागू होगी और अमरनाथ यात्रा चलने तक जारी रखी जायेगी.

इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय के सचिव एल.सी. गोयल ने सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रो की यात्रा कर दौरा किया और यात्रा के सुरक्षा व्यवस्थाओ का विवरण लिया. गोयल ने रविवार को यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की थी.

Related News