गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार टकरा गई बस से...

कैलिफोर्निया : अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार टेस्ट ड्राइव के दौरान एक बस से टकरा गई। बस म्युनिसिपल्टी की थी। हांलाकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सेल्फ ड्राइविंग कार गूगल द्वारा अपने एम्प्लॉई को दी जाती है, जिसे वो खुद ही ड्राइव करके कहीं भी जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है, जब सेल्फ ड्राइविंग कार किसी बस से टकरा गई हो। बिना ड्राइवर के चलने वाली यह कार रेत की बोरियों के पास से गुजर रही थी, जिसकी स्पीड 3 किमी/घंटा थी। कार में बैठे व्यक्ति ने बताया कि मुझे लगा कि बस की स्पीड कम होगी और वो कार को जाने देगी।

इसी कारण कार के अंदर बैठे व्यक्ति ने ड्राइविंग कंप्यूटर का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं लिया। लेकिन बस ने अपनी रफ्तार कम नहीं की और हादसा हो गया।

Related News