दुर्घटना का शिकार होने से बची दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की टीम

रायपुर : आईपीएल टीम दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स के खिलाड़ी उस समय बाल-बाल बचे जब स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनके विमान के सामने एक दूसरा विमान आ गया और दोनों विमानों की टक्कर होते-होते बची. खबर के अनुसार रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोलकाता से आई इंडिगो की फ्लाइट में दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की टीम सवार थी.

इंडिगो की यह फ्लाइट एयरपोर्ट के रनवे पर मौजूद थी, लेकिन उसी दौरान सामने से जेट की मुंबई फ्लाइट भी उसी रनवे पर आ गई, जिस कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दे कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. रायपुर में ही कुछ दिनों पहले दो विमान रनवे पर आमने सामने आ गए थे.

दिल्ली से रायपुर आ रहे इंडिगो विमान की लैंडिंग के समय एक और विमान टेकऑफ कर रहा था. अचानक विमान सामने आने से इंडिगो विमान के पायलट ने ब्रेक मारा, जिससे यात्रियों को जोरदार झटका लगा. इस विमान में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा सहित 100 से अधिक यात्री सवार थे.

Related News