सीरिया में IS को बड़ा झटका नेता अबु सयाफ़ की मौत

ईराक/सीरिया : सीरिया में आईएसआईएस और अमेरिकी बलों के बीच हुई मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट के नेता अबु सयाफ् की मौत से आईएसआईएस को एक बड़ा झटका लग सकता है। यही नहीं कहा जा रहा है कि आईएसआईएस को अबु की मौत से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। मगर ईराक के क्षेत्रों पर आधिपत्य करने के साथ आईएसआईएस तेल बेचने का काम कर रहा है। इससे उसे आर्थिक स्तोत्र मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे गए अबु सराफ़ को लेकर कहा गया कि इससे आईएसआईएस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं वहीं, यह भी कहा गया कि अमेरिकी कार्रवाई में सयाफ़ की पत्नी को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी आईएसआईएस की गतिविधियों में शामिल है। यही नहीं सयाफ़ की पत्नी ने यज़ीदी महिला को गुलाम बनाते हुए कहा कि अमेरिकियों ने उन्हों रिहा करवा दिया है।

यही नहीं मामले में यह बात भी सामने आई है कि इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने क्षेत्र में लड़ाई के माध्यम से एक बड़े शहर पालमायरा और इराक़ के बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है। जिसके बाद वह इस क्षेत्र से तेल निकाल रहा है। यह आईएसआईएस की आमदमी का प्रमुख साधन है, उल्लेखनीय है कि सीरिया में ईराकी सेना के साथ लड़ाई कर आईएसआईएस के आतंकी कोहराम मचा रहे हैं यहां उन्होंने अपना आधिपत्य भी कई क्षेत्रों में स्थापित किया है। इन क्षेत्रों पर हमले कर वे ईराक को कमजोर कर रहे हैं। दूसरी ओर इन क्षेत्रों पर अपनी पकड़ कर वे आने आपको आर्थिक तौर पर मजबूत करने में भी लगे हैं।

Related News